इन टॉप कृषी यंत्र पर मिल रही है भारी सबसिडी अभी आवेदन करे

जानीये किन कृषि यंत्रो पर मिलेगा सब्सिडी और इसके लिए कैसी करना होगा आवेदन : किसानों के लिए खुशखबर है की राज्य सरकर आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को भारी सब्सिडी देने जा रही है इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालन ने एक आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है राज्य के सभी जिलों के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर तीन प्रमुख कृषि यंत्र हेतू। आवेदन आमंत्रण किया गया है सरकर का उडदेशय आधुनिक कृषि उपकरणों को अधिक से अधिक किसान नौ तक पहुंचाना है इन यंत्रों की सहायता से किसानों को जुटाई बिज बोन और फसल संस्कारण के काम में काफी सुविधा मिल सकेगी

किन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी ?

कृषि अभियांत्रिकी संचालय भोपाल मध्य प्रदेश की और से जिन तीन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इन सभी यंत्रों पर किसानों को सरकारी आवेदन सब्सिडी उपलब्ध कराई जायेगी। यह योजना प्रदेश के सभी जिलों के किसानों के लिए लागु की गई है। योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रण किया गया है, वे इस प्रकार से है

रेज्ड बेड, प्लांटर विथ इन्कलाइड ड्रेन प्लांट प्लांटर एंड शेपर ग्राउंड नेट डिकाटिकेटर (मुंगफली छिलका शक्तिशाली) डिरस्टोनर ग्रेडिएट रोपरेटर

योजना के लिए कब तक किया जा सकता है आवेदन?

कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 1 नवंबर 2025 से 11 नवंबर 2025 तक की जा सक्ति है किसानों को आवेदन ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन करना होता है संचालनालय ने स्पष्ट किया है की प्राप्त आवेदनों के साथ पर ही लक्ष्या निर्धारित किया जाएगा इस लिए जो किसान समय पर आवेदन करें सकेंगे ऊन्हे चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जा सक्ति है

कृषि यंत्र पर कितना जमा करना होगा बैंक ड्रॉफ्ट

आवेदन के साथ किसानों को धरोहर राशि के रूप में डिमांड ड्रॉफ्ट डीडी जमा करना अनिवार्य किया गया है

यह डीडी किसान के स्वोय के बैंक खाते से बनाई जानी चाहीई और संबंधित जिले के खुशीयंत्र के नाम से दिया होगा धरोहर राशि के बिना किए गए आवेदन मान्य नहीं मने जाएंगे किस कृषि यंत्र के लिए कितनी राशि का डिमांड ड्रॉफ्ट बना हुआ ना है, उसका विवारण इस प्रकार से है

  1. रेज्ड बेड, प्लांटर विथ इन्कलाइड प्लांट प्लांटर एंड शेपर 6000 रूप का डिमांड ड्राफ्ट
  2. ग्राउंडर नट डिकाटिकेटर (मुंगफली छिलका शक्तिचलीत) 3000 का डिमांड ड्रॉप
  3. डी स्टोनर ग्रेडिएट सेपरेटर 3000 रुपये डिमांड ड्रॉप बनवाना होगा

क्या है इन तीनो यंत्र की खेती के लिए उपयोगिता

इन आधुनिक यंत्रो के उपयोग से किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी और श्रम लगातर दोनों में कमी आएगी। रीज्ड बेड प्लांटर हे तो हमें बीजों की समन कराई और उचित दुरी सूनिश्चित होती है जिससे फसल अच्छी पैदावार लेती है ग्राउंड नट डिकाटिकेटर मुफली चिलके को शक्ति चलित तरीके से अलग कर्ता है जिससे दोनों की गुणवत्ता बनी रहती है और समय की बचत होती ही। वाह डी स्टोनर ग्रेडिएट सेपरेटर अनाज या बीजों से पत्थर और मिट्टी को अलग करने मैं मदद कर्ता है जिससे साप और गुणवत्ता वाला उत्पादन मिलता है

योजना के तहत आवेदन के लिए किन दोस्तावेज की जरूरत पडती है

कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से चलाई जा रही है ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहेत आवेदन करते समय किसानों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की अवशयकता पड़ेगी वेदस्तावेज इस प्रकार से है

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड,
  • किसान की जमीन की कागज जिसमें खतोनी /बी 1 की कॉपी
  • सहायक कृषि यंत्र के नाम से स्वोय के खाते में बना बैंक डिमांड ड्रॉप
  • ट्रैक्टर 50 एचपी से अधिक का पंचायत प्रमण पत्र (आरसी )
  • एससी एसटी वर्ग हेतू जाति प्रमण पत्र
  • किसान की बैंक खाते की पासबुक कॉफी आदि

सब्सिडी पर कृषी यंत्र के आवेदन कैसे करते हैं आवेदन

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत प्रदेश के किसानों को इस योजना की अधिकारिक dbt. mpdage. org वेबसाइट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2025 साय ऐसे में किसानों को 11 नंबर 2025 से पहले आवेदन करें और सब्सिडी का लाभ उठाय योजना वो आवेदन से संबंधित आर्थिक जानकारी के लिए किसान भाई आपने जिले के साथ कृषि विभाग संपर्क कर सकते हैं इसके आलावा योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर अभी विजिट करके जानकारी ले सकते हैं

योजना के लिए अधिकारी लिंक

योजना के लिए अधिकारी लिंक

https://farmer.mpdage.org/

आवेदन हेतू लिंक

https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification

जिल्हे और सहाय्यक कृषी यांत्रिकी सूची के लिए लिंक

https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf

Leave a Comment